how to buy Laptops or Desktop , laptop kaise kharide लैपटॉप कैसी खरीद
लैपटॉप कैसी खरीद how to buy new laptop ?????
नमस्कार , आज विज्ञान के युग में सभी को हर काम तुरंत और समय पर चाहिए , विज्ञान के युग में सभी को आधुनिक तकनीक के साथ चलना पड़ेगा नहीं तो जीवन की दौड़ में हम पीछे रह जायेंगे। कंप्यूटर ,लैपटॉप और मोबाइल आज की सबसे बेसिक जरूरतों में शामिल हो गए है।
कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदने से पहले उसकी जरूरत को समझाना होगा , आप किस काम के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप लेना चाहते है।
1. ऑनलाइन क्लास हेतु।
2. बेसिकऑफिस उपयोग हेतु।
3. दुकान के बिल बनाने हेतु।
4. ऑनलाइन गेम खेलने हेतु।
5. कंप्यूटर क्लास चलाने हेत।
6. वैज्ञानिक कार्य हेतु।
7. इंजीनियरिंग कार्य हेतु।
which one is better laptop or desktop
Desktop computer दोस्तों अगर डेस्कटॉप कंप्यूटर की बात की जाए तो यह लैपटॉप की तुलना में सस्ता होता है और हमारी आवश्यकता के अनुसार कॉन्फ़िगरेशन तैयार कर सकते हैं अर्थात बना सकते हैं अर्थात इसे हमारे अनुसार अपग्रेड कर सकते हैं अगर पोटेबिलिटी की बात की जाए तो डेस्कटॉप कंप्यूटर एक ही स्थान पर सीमित हो जाता है हमें उसे एक निश्चित स्थान पर रखना होता है । मदर बोर्ड ,रैम ,हार्ड डिस्क ,कैबिनेट , ब्लूटूथ,वाईफाई कार्ड, पावर सप्लाई , स्टोरेज ,मॉनिटर ,कैमरा , यूपीएस यह सारी डिवाइसेज हम हमारी आवश्यकता के अनुसार डेक्सटॉप में असेंबल कर सकते हैं ।
Laptop दोस्तों लैपटॉप की बात की जाए यह बहुत ही कम बहुत ही छोटा होता है , लैपटॉप छोटा होने के कारण इसे हम कहीं भी दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं , लैपटॉप मैं जो कॉन्फ़िगरेशन आता है , अर्थात प्रोसेसर , रैम, हार्ड डिस्क, डिस्प्ले, कीबोर्ड माउस इनबिल्ट कैमरा, इनबिल्ट वाईफाई , इनबिल्ट ब्लूटूथ , यह सारी डिवाइसेज लैपटॉप के अंदर कंपनी द्वारा निर्धारित होती है इनमें कुछ भी बदलाव किया जाना संभव नहीं हो पाता है। लैपटॉप में सबसे महत्वपूर्ण बात इसका छोटा होना ही है एक छोटी सी डिवाइस के अंदर आपको कैमरा मिल जाता है वाईफाई मिल जाता है ब्लूटूथ मिल जाता है और सबसे महत्वपूर्ण होता है बैटरी बैकअप जो कि आपको डेक्सटॉप में नहीं मिल पाता 3 से 4 घंटे का बैटरी बैकअप आपको आसानी से किसी भी लैपटॉप में मिल जाता है। वर्तमान में आने वाले लैपटॉप 6 से 12 घंटे बैटरी बैकअप और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने लगे है।
Processor
डेक्सटॉप प्रोसेसर बहुत ही पावरफुल होते हैं , अगर हम प्रोसेसर की performance पावर की बात करें, तो उसकी फ्रीक्वेंसी, और कोर पर निर्भर करती है जितने ज्यादा प्रोसेसर कोर और थ्रेड होंगे प्रोसेसर उतना ही पावरफुल होगा। बाजार में उपलब्ध प्रोसेसर के अनुसार इंटेल ( INTEL) और( AMD) एएमडी कंपनी के प्रोसेसर ही उपयोग में लाए जाते हैं , दोनों ही कम कंपनी के प्रोसेसर ड्यूल कोर से लेकर हेक्सा कोर तक में उपलब्ध है. वर्तमान में इंटेल द्वारा लेटेस्ट प्रोसेसर Intel Core i9-11900F 11th Generation Processor - LGA1200 Socket (8 Cores/ 2.50 GHz/ 5.20 GHz Turbo/ 16MB Cache/ 16 Threads/ Rocket Lake) - Discrete Graphics Required जनरेशन 11th के प्रोसेसर बाजार में उपलब्ध करा दिए कीमत लगभग ₹31000 है ।
AMD RYZEN 9 3950X 3rd Generation Desktop Processor Upto 4.7 GHZ / 72 MB Cache (100-100000051WOF) ₹ 59,900.00 कीमत है।
Intel Pentium / Celeron :- सामान्य कार्यो के लिए उपयोग में आने वाले कंप्यूटर और लैपटॉप इस प्रकार के प्रोसेसर का उपयोग किया जाता है। इंटरनेट सर्फ़िंग , सामान्य ऑफिस कार्य ,माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ,एक्सेल ,पावर पॉइंट जैसे कार्य किये जा सकते है।
Intel Core i3 :- कोर i3 प्रोसेसर 1.30 गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 4.0 गीगाहर्ट्ज़ तक, और इसमें 3 एमबी या 6 एमबी कैश मेमोरी की सुविधा है। कोर i3 प्रोसेसर अक्सर दो कोर वाले दोहरे कोर के रूप में पाए जाते हैं। हालांकि, कुछ चुनिंदा हाई-एंड कोर i3 प्रोसेसर क्वाड-कोर हैं, जिनमें चार कोर हैं। 11 th जनरेशन i3 प्रोसेसर की स्पीड Up to 4.1 GHz और कैश मेमोरी 6 एम.बी है , ड्यूल कोर के साथ 4 कोर में उपलब्ध है।
Intel Core i5 :- कोर i5 प्रोसेसर कई गति में उपलब्ध है, 1.90 गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 3.80 गीगाहर्ट्ज़ तक, और इसमें 3 एमबी, 4 एमबी या 6 एमबी कैश है। कोर i5 प्रोसेसर अक्सर चार कोर वाले क्वाड-कोर के रूप में पाए जाते हैं। हालांकि, कुछ चुनिंदा हाई-एंड कोर i5 प्रोसेसर में छह कोर होते हैं। 11th Generation Intel Core "Tiger Lake"
No comments