WELCOME TO MY WEBSITE "best in Blog" AND SEE SOMETHING NEW

How to buy health insurance why should buy ? हेल्थ इंश्योरेंस या स्वास्थ बीमा क्या है ? क्यों खरीदना चाहिए ?

 किसने सोचा होगा कि कोविड-19 की दूसरी लहर हो सकती है, और यह पहली लहर से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है? वायरस के वेरिएंट और म्यूटेशन ने अराजकता पैदा कर दी है, और हम कभी नहीं जानते कि भविष्य में क्या होने वाला है। सक्रिय रूप से सबसे अच्छा स्वास्थ्य कवरेज लेना अत्यधिक उचित है क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने का खर्च आसमान छू रहा है और हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हमारा परिवार सबसे अच्छी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी से आच्छादित हो जो कोरोनोवायरस खर्चों को भी कवर करे। भारत में सबसे अच्छी स्वास्थ्य बीमा योजना खरीदना चिकित्सा मुद्रास्फीति को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है जो न केवल आपके वर्तमान की सुरक्षा करती है बल्कि भविष्य की किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए भी एक सहारा बन जाती है। हालाँकि, हमने स्वास्थ्य बीमा के महत्व को अब बहुत कठिन तरीके से समझा है, यह समय गलतियों को तुरंत सुधारने और सर्वोत्तम स्वास्थ्य बीमा खरीदने का है।

Health insurance
health insurance in india 


 

 What is health insurance ? हेल्थ इंश्योरेंस या स्वास्थ बीमा क्या है ? 

स्वास्थ्य बीमा एक चिकित्सा कवरेज है जो वित्तीय सहायता प्रदान करके आपके चिकित्सा खर्चों को पूरा करने में आपकी सहायता करता है। अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों की उच्च लागत के कारण, स्वास्थ्य बीमा योजना का होना जरूरी है। वर्तमान महामारी की स्थिति में, स्वास्थ्य बीमा आपके वित्त की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप अपने परिवार के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना खरी द सकते हैं कोई  भी बीमारी  या दुर्घटना बता कर नहीं आती है , अचानक होने वाले  खर्चो  से स्वास्थ बीमा  (health insurance) , आपके बुरे समय में हमेशा आपके साथ खड़ा रहता है। 
आज महंगाई के दौर में आप सभी को पता है हॉस्पिटल में एक बार भर्ती होने पर कम से कम ₹50000 का खर्च लगता है ऐसे समय में आपके कोई भी रिश्तेदार या ना दोस्त आपकी हेल्प या मदद करने से बचते हैं उस बुरे समय में आपका साथी आपका दोस्त हेल्थ इंश्योरेंस बन सकता है क्योंकि हेल्थ इंश्योरेंस आपके हॉस्पिटल के होने वाले सभी खर्चों को स्वयं वाहन करता है।


मान लीजिए 5 सदस्य का परिवार है ,आप ने 10 साल तक ₹15000 वार्षिक प्रीमियम के आधार पर डेढ़ लाख रुपए हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को दिए।   आप एक बार हॉस्पिटलाइज होते हैं तो कम से कम ₹50000 सामान्य बीमारी पर और  एक्सीडेंट,  किडनी ,हार्ट अटैक ,लीवर , नेत्र रोग  इन सभी में लाखों रुपए खर्च होता है। 

अगर वार्षिक परिणाम की बात की जाए तो यह खर्च केवल ₹10 से लेकर ₹30 के बीच बनता है जो कि आपके चाय खर्च के बराबर होता है और एक बार हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बाद जीवन भर आपके साथ रहता है आपके परिवार का आपके दुःख  का साथी  बन जाता है। 

रिसर्च द्वारा पता चला है सामान्यतः 40 वर्ष आयु होने के बाद व्यक्ति को शुगर बीपी जैसे सामान्य बीमारियां होने लगी है और उनका खर्च ₹4000 से ₹5000 मासिक होता है। ₹10000 से ₹15000 वार्षिक प्रीमियम पर आपको ₹500000 तक हेल्थ कवर मिल जाता है। एक बार हेल्थ इंश्योरेंस शुरू करने के बाद आपके  स्वास्थ्य की जिम्मेदारी बीमा कंपनी की हो जाती है 


आपके सुझाव और प्रश्न हमसे पूछ सकते है , हेल्थ इन्शुरन्स पर  डिस्काउंट लेने के लिए हमसे संपर्क कर सकते है। 

No comments