What is vaccine ? टीकाकरण क्या होता है ?
किसी रोग Disease से लड़ने के लिए शरीर मे प्रतिरक्षा
प्रणाली (immune system) को मजबूत करने के उद्देश्य से लगाई जाने वाली दवाई medicine को टीका या वैक्सीन कहा जाता है ।
टिकाकरण या vaccination के अंतर्गत किसी रोग के प्रति शरीर मे
प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने या प्रतिरक्षा प्रणाली को उत्पन्न करने के उद्देश्य
से शरीर मे रोग विशेष के सूक्ष्म रूप या मृत अवशेषो को शरीर
मे प्रवेश कराया जाता है , जो बीमारियों का कारण
बनते हैं यह शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम यानी प्रतिरक्षा प्रणाली को संक्रमण की
पहचान करने के लिए प्रेरित करते हैं और उनके खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी अर्थात
प्रतिरक्षा प्रणाली को विकसित करते हैं ।
No comments