WELCOME TO MY WEBSITE "best in Blog" AND SEE SOMETHING NEW

ब्लैंक फंगल क्या है ?? और किसको होता है ? कोरोना में क्यों फेल रही है ये बीमारी

म्यूकोर माइकोसिस ब्लैंक फंगल  क्या है ? What is black fungal disease


ब्लैक  फंगल एक  प्रकार का इन्फेक्शन  होता है  जो एक प्रकार के कवक या जीवाणु के कारण होता है  . 
फंगल कई प्रकार के होते है जो मिट्टी , भोजन हमारी त्वचा और पर्यावरण  में उपस्थित होते है ,  कुछ फंगल  के फंगल  शरीर की सतह पर बढ़  और प्रजनन कर सकते है जिससे त्वचा ,मुँह , नाख़ून , और गुप्त अंगो पर संक्रमण करते है। 
कोरोना महामारी के बीच  ब्लैक फंगल  बीमारी  उभर कर  आयी है , ब्लैक फंगल  कोरोना  बीमारी से रिकवर होने के बाद मरीजों में दिखाई दे रहे है। देश में जितने  मरीज साल भर में मिलते थे उतने मरीज़ पिछले 20 दिनों में देश में पाए गए है । ब्लैक फंगल के बढ़ते  मामलों के कारण देश में उपलब्ध दवाई की कमी भी होने लगी है। 
 

त्वचा , नाक , दांतो या जबड़ा और आँख 

ब्लैक फूंगल के मामले कुछ दिनों में बहुत बढ़  गए है , यह बीमारी प्रमुख रूप से आँख , नाक और जबड़े को अपना शिकार बना रही है , नाक के रस्ते यह फेफड़ो और मस्तिष्क में पहुँच कर  रोगी की जान ले लेता है , यह पहुत ही गंभीर बीमारी है ,  ब्लैक फंगल  Mucormycosis से पीड़ित व्यक्ति को अगर समय पर इलाज न मिले तो प्रभावित अंग जैसे आँख और जबड़ा  निकलना भी पड़ सकता है , 

 आँखों में ब्लैक फंगल 


black fungas

ब्लैक फंगल प्रभावित जबड़ा 

ब्लैक फंगल का कारण और प्रभावित व्यक्ति 

ऐसे व्यक्ति जिनका इम्युनिटी पॉवर  या सामान्य शब्दों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उनको ब्लैक फंगल होने की संभावना  बढ़  जाती है , जैसे एड्स ,बर्न्स , शुगर ,ल्यूकेमिया, लिंफोमा  लम्बे समय तक स्टेरॉयड का उपयोग  ये सब कारण इस बीमारी के हो सकते है। 
                             वर्तमान समय में जिनको कोरोना (black fungal infection after covid) के  साथ शुगर की बीमारी  और जिनको कोरोना के ट्रीटमेंट या उपचार के लिए लम्बे समय तक स्टेरॉयड का उपयोग किया है , उन व्यक्तियों में ब्लैक फंगल  बीमारी देखने को मिल रही है।  अतः जो व्यक्ति  कोरोना से ठीक हुआ है और पहले से जिसको शुगर की बीमारी है उनलो सबसे ज्यादा सतर्क रहे की आवश्यकता है। 

ब्लैक फंगल बीमारी के लक्ष्ण   Black fungal disease symptoms

ब्लैक फंगस के लक्षणों पर अगर समय रहते ध्यान दिया जाए तो मरीज की जान बचायी जा सकती है:

-आंखों में या आंखों के आसपास लालिपन आना या दर्द महसूस होना

-बार-बार बुखार आना

-सिर में तेज दर्द होना

-खांसी और सांस लेने में तकलीफ महसूस होना

-खून की उल्टियां आना

-मानसिक स्थिति में बदलाव महसूस होना



जैसा  की केंद्रीय स्वास्थ मंत्री श्री हर्षवर्धन जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी उपलब्ध कराई :- 
symptoms of black fungus
symptoms of black fungus or Mucormycosis

इलाज या उपचार   ब्लैक फंगल के उपचार  के लिए  एंटी फंगल दवाई का उपयोग किया जाता है  जो की आपका डॉक्टर  बीमारी के लक्षण और  रोगी की स्थिति पर निर्भर करता है , कुछ दवाओं के नाम निचे दिए जा रहे है  जिसकी जानकारी  विभिन्न वेबसाइट और यूट्यूब से ली गई है। 

1. Amphotericin   B  

2. Posaconazole 

3. Isavuconazole 

ब्लैक फंगल  बीमारी  में सर्जरी  की आवश्यकता  भी होती है , क्यों की ये बीमारी टिस्सु  या ऊत्तक को  ख़त्म कर देता है  .  


दोस्तों जानकारी अच्छी लगी होतो  कमैंट्स  जरूर करे। 

 

No comments